द्वितीय कार्यसमिति बैठक में पारित प्रस्तावों के प्रमुख बिंदु …
स्थान; नाशिक
दिनांक: 27 एवं 28 जनवरी 2024
अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के चतुर्दश सत्र की द्वितीय कार्यसमिति बैठक दिनांक २७ एवं २८ जनवरी २०२४ , नाशिक महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान व् नाशिक जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में संपन्न हुई , बैठक के उद्घाटक श्री राजकुमारजी काल्या, अर्थमंत्री महासभा, प्रेरणादाई उपस्तिथि श्री प्रवीणजी सोमानी , संगठन मंत्री महासभा , मुख्य अतिथि श्री अशोकजी बंग , निवर्तमान उपसभापति दक्षिणांचल महासभा, विशेष अतिथि श्री हेमंतजी राठी , चेयरमैन राम बंधू मसाले , प्रमुख मार्गदर्शक श्री मधुसूदनजी गाँधी , अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश सभा , स्वागत अध्यक्ष श्री पवनजी भूतड़ा की उद्घाटन सत्र में प्रमुख उपस्तिथि के साथ प्रारम्भ हुई ।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के द्वितीय कार्यसमिति की बैठक में आपका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ :-
श्री राजकुमारजी काल्या द्वारा सम्बोधन – अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की नासिक में आयोजित कार्यसमिति बैठक में अ.भा. माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री श्री राजकुमार जी काल्या द्वारा समाज में व्याप्त समस्याओं तथा सगाई पश्चात संबंधों का छूटना, विवाह उपरांत तलाक की समस्या तथा समाज की घटती जनसंख्या जैसी अनेक समस्याओं का एकमात्र निराकरण समाज के युवक और युवतियों का समय पर विवाह होना बताया और युवतियों का 21 वर्ष की आयु में और युवाओं का 23 वर्ष की आयु में विवाह हो जाए, इस बात पर जोर दिया। साथ ही प्री वेडिंग शूट पर पाबंदी की बात कही।
श्री काल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि जरूरतमंद परिवारों को विजन 2030 तक आर्थिक दृष्टि से समृद्धशाली बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। इस हेतु संगठन के साथी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे परिवारों को चिन्हित करें ताकि योजनाबद्ध तरीके से उन्हें आर्थिक दृष्टि से समृद्धशाली बनाया जा सके।
श्री प्रवीणजी सोमानी द्वारा सम्बोधन – कार्यसमिति बैठक में अ.भा. माहेश्वरी महासभा के संगठन मंत्री श्री प्रवीण जी सोमानी ने अपने उदबोधन द्वारा युवा संगठन द्वारा लिए जा रहे सभी प्रकल्पो की प्रशंसा की एवं अभी लक्ष्य बड़ा कर अपनी योजनाओ को ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक ,युवाओ तक कैसे पहुंचे यह प्रयास निरंतर रहने चाहिए, महासभा द्वारा सभी ५ फ्लैगशिप योजनाए युवाओ से सम्बंधित है एवं इसमें सभी के निरंतर सहयोग से ही यह योजनाए पूर्ण स्वरुप लेगी ।
श्री अशोकजी बंग द्वारा सम्बोधन – महासभा निवर्तमान दक्षिणांचल उपसभापति द्वारा मार्गदर्शन में युवाओ को अपने विवाहित जीवन में सामंजस्य एवं बढ़ो की अपेक्षा अनुरूप आचरण रखना चाहिए , परिवार को धन नहीं संस्कार बांधे रखते है , अधिकांश युवा धन उपार्जित करने की योजना के लक्ष्य और कर्रिएर पर फोकस कर रहे है लेखिन जीवन में समृद्धि संस्कारो के माध्यम से ही आती है ।
श्री मधुसूदनजी गाँधी द्वारा सम्बोधन – महाराष्ट्र प्रदेश सभा के अध्यक्षजी द्वारा महाराष्ट्र प्रदेश में युवा संगठन में राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक हेतु शुभकामनाये प्रेषित की गई , एवं महाराष्ट्र प्रदेश सभा द्वारा प्रदेश युवा संगठन की योजनाओ को क्रियान्वित किया जा रहा है जिससे युवा भी सभा के साथ जुड़कर कार्य कर रहा है, आपके उदबोधन में युवाओ को जरुरत मंद परिवारों की सेवा क्रम से भी जुड़ कर अपने कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए यह भावना रखी गई । मिशन आईएएस १०० के माध्यम से विदर्भ प्रदेश के साथ सामूहिक कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है एवं वर्ष २०३० तक महाराष्ट्र से अधिकांश युवा सिविल एजुकेशन प्राप्त करेंगे यह भावना रखी ।
श्री विनीत जी तोषनीवाल द्वारा स्वागत एवं आभार – महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानीय अतिथियो के स्वागत के साथ महाराष्ट्र प्रदेश युवा संगठन द्वारा आगामी समय में निर्धारित प्रकल्प की जानकारी साजा की गई , प्रभु श्री राम की पावन भूमि नाशिक में सभी सदस्यों के धार्मिक दर्शन हेतु नाशिक जिला युवा संगठन की टीम ने काफी प्रयास किये है साथ ही प्रदेश अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट एवं कार्यकारिमण्डल मीटिंग भी आयोजित है यह जानकारी सदन में रखी ।
निम्नलिखित प्रस्ताव व् क्रायक्रम सम्पादित हुए :-
युवा संगठन के अध्यक्ष शरदजी सोनी ने अपने उदबोधन में कहा की वर्तमान सत्र में युवा संगठन द्वारा लिए गए योजनाओ के माध्यम से समाज के युवाओ को बिज़नेस एंटरप्रेंयूर्शिप , स्किल्स प्रशिक्षण, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस , कार्यकर्ता प्रशिक्षण , भावी पीढ़ी निर्माण हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही, आगे भी हमे ज्यादा से ज्यादा फिजिकल प्रशिक्षण शिबिर आयोजित कर प्रदेश एवं जिला युवा संगठन के माध्यम से क्रियान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा । महासभा की फ्लैगशिप योजनाए भी समस्त प्रादेशिक एवं जिला युवा संगठन की बैठकों में नियमित चर्चा कर क्रियान्वित करने हेतु सतत प्रयास करने होंगे ।
द्वितीय कार्यसमिति बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के साथ आत्मनिर्भर भारत एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण रख कर समस्त कार्यसमिति सदस्य आगे आने वाले समय में युवाओ को कैसे व्यापर हेतु नए साधन और टेक्नोलॉजी से जुड़ना होगा इस और मार्ग प्रशस्त करने हेतु कार्यशाला के आयोजन भी रखा गया है । अयोध्या भव्य राम मंदिर लोकार्पण की सभ को बधाई प्रेषित की एवं समाज के अमर वीर बलिदानी स्व रामजी कोठारी , स्व शरदजी कोठारी एवं स्व अविनाशजी माहेश्वरी को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए पुरे देश के युवाओ ने यह २२ जनवरी २०२४ अपने परिवार एवं सामाजिक आयोजन कर समाज के सभी वर्गों को जोड़ कर दिवाली रूपी पर्व के रूप बनाई यह जानकारी दी ।
ABMM INNOVATE – महासभा के फ्लैगशिप प्रकल्प के माध्यम से युवाओ को बिजनेस , STARTUPP एवं नए व्यापर के प्रशिक्षण हेतु ८ वेबिनार एवं ३ प्रदेशो में युवा संगठन के माध्यम से आयोजन हुए है अगले ३ महीने में समाज के 5 हजार युवाओ को इस प्रकल्प से जोड़ने के लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
ARTIFICIAL INTELLIGENCE – समय के साथ अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के माध्यम से व्यापर एवं उद्योग में परिवर्तन आ रहे है, युवा संगठन के माध्यम से इसका आभास लेते हुए अब तक ३ प्रशिक्षण कार्यशाला ज़ूम के माध्यम से एवं द्वितीय कार्यसमिति बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के साथ प्रशिक्षण शिबिर आयोजित किया है, आगामी बैठक तक 4 हजार युवाओं को बिज़नेस के नए फाइनेंसियल एप्लीकेशन के माध्यम से व्यापार और उद्योग के सशक्तिकरन हेतु कार्य योजना का निर्धारण किया गया ।
मिशन IAS १०० – मिशन IAS 100 अंतर्गत पुरे देश भर मे लग भग 20 फिजिकल कार्यशाला के लक्ष्य का निर्धारण किया गया।
✍️ समाज की घटती जनसंख्या :-
समाज की घटती जनसंख्या पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार जी काल्या ने चिंता व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि समाज में दो से अधिक संतान की जागृति लानी चाहिए और राष्ट्रीय व प्रादेशिक युवा संगठन के सूचीबद्ध कार्यकारी मंडल सदस्यों को इसकी पहल करनी चाहिए तथा वर्तमान चतुर्दश सत्र के राष्ट्रीय व प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के सूचीबद्ध साथियों के 1 फरवरी 2024 के पश्चात चौथी संतान होने पर युवा संगठन के ट्रस्ट “श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन” द्वारा ₹50000 की नवजात शिशु के नाम पर सहयोग राशि प्रदान किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे समस्त साथियों द्वारा सर्वानुमति से पारित किया गया।
✍️ बाल संस्कार शिबिर
इस वर्ष 2024 मे देश के प्रमुख शहरो मे बच्चो मे संस्कार सृजन हेतु तीन से पांच दिन के रेसिडेंशियल बाल संस्कार शिबिर के आयोजन किए जाएंगे .
✍️ कार्यकर्ता प्रशिक्षण
समाज मे युवाओं को कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु हर प्रादेशिक संगठन द्वारा अपने प्रादेशिक बैठक मे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन करे तथा अपने अजेंडे मे यह विषय समिल्लित करे इस लिए सभी प्रदेशो को दिशा निर्देश दिए गए।
✍️ ABMYS AROGYA
ABMYS AROGYA के माध्यम से प्रथम चरण में महाराष्ट्र प्रदेश के पाँच हॉस्पिटल में हेल्थ और सर्जिकल ट्रीटमेंट चिकित्सा हेतु टाईअप हुआ है, इसी कड़ी में विश्व विख्यात अपोलो हॉस्पिटल के साथसम्पूर्ण राष्ट्र में ६० हॉस्पिटल में चिकित्सा हेतु MOU भी साइन किया गया है, पुरे राष्ट्र के लिए AROGYAहेल्प लाइन टोल नंबर के माध्यम से डॉक्टर द्वारा २४ घंटे में बीमारी सम्बंधित सेकंड ओपिनियन भी दिया जायेगा, आगामी समय में भारत के प्रमुख अठरा शहरो के प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों से राष्ट्रिय युवा संगठन के माध्यम से काम डरो में हेल्थ चेकउप पैकेज हेतु टाई अप निर्धारित है , युवाओ को प्रॉपर डाइट एवं नुट्रिशन हेतु भी वेबिनार एवं गाइडेंस भी दिया जायेगा, सर्जिकल ऑपरेशन हेतु जळगाव , संभाजी नगर एवं नाशिक जैसे बड़े शहरों में हॉस्पिटल से टाईअप किया जा जुका है ,स्ट्रेस एवं लाइफ स्टाइल बीमारियों पर नियमित वेबिनार आयोजित कियेजायेंगे।
✍️ माहेश्वरी इन्वेस्टमेंट फोरम
माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा माहेश्वरी इन्वेस्टमेंट फोरम के माध्यम से माहेश्वरी समाज के युवाओं का इन्वेस्टमेंट एवं फाइनेंसियल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण शिबिर के आयोजन निर्धारित किये गए । भावी पीढ़ी निर्माण – बच्चो में सोशल मीडिया के प्रभाव से बढ़ती कुरीतियों के प्रति ऑनलाइन कार्यशाला विशेष दिवस पर आयोजित किया जाये साथ ही इसके प्रशिक्षक भी बच्चो या युवाओ में से ही रहे यह विचार रखे गए । बधाई सन्देश – राष्ट्रीय युवा संगठन अंतर्गत सभी साथियो को जन्मदिवस के साथ विवाह की वर्षगाठ पर भी बधाई प्रेषित करने के निर्णय पारित किया गया ।
✍️ e पत्रिका
ABMYS e पत्रिका अब से सीधे युवाओ को सीधे अपने मोबाइल पर प्राप्त हो सके इस हेतु कम्युनिकेशन अप्प टेक्नोलॉजी की सहायता लेना तय किया गया ।
✍️ INTERNATIONAL BUSINESS CONCLAVE
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा इंटरनेशनल व्यापर, उद्योग प्रशिक्षण एवं समाज को विदेशो में गौरान्वित करने वाले ऐसे सभी युवाओ के माध्यम से व्यापार , इन्वेस्टमेंट की सम्भावनाओ हेतु इस वर्ष सितंबर माह मे दुबई या सिंगापुर मे आंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव लेने का निर्णय लिया गया , जिसमे अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी विविध व्यापार एवं उद्योग की जानकारी साथ ही समाज के दिग्गज व्यवसायीयो द्वारा प्रशिक्षण होगा .
✍️ आपनी मारवाड़ी भाषा
प्राय जगह आपनी मायड़ भाषा (मातृ भाषा) मारवाड़ी में संवाद लुप्त होता जा रहा है ,इस लिए विविध संकल्पनाओं के माध्यम से मारवाड़ी भाषा के प्रचलन हेतु लग भग 1 हजार बच्चो के प्रशिक्षण शिबिर का निर्णय .
✍️ विविध महत्वपूर्ण समितियो का गठन
राजनीती मे युवाओं की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए राजनीती प्रकोष्ठ का गठन एवं संयोजक की नियुक्ति .
प्रोफेशनल सेल हेतु संयोजक की नियुक्ति .
लघु उद्योग समिति के माध्यम से SME एवं MSME में रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों के युवा संचालको का भारत सरकार की ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल निरंतर परिवर्तित योजनाओ की लाभ जानकारी हेतु प्रशिशक्षण एवं संयोजक की नियुक्ति .
लोहार्गल मंदिर निर्माण सम्बंधित –
राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति स्थल लोहार्गल में भव्य कुल देवी मंदिर निर्माण किया जा रहा है ,जो पूरा संगमरमर का है , एवं निर्माण कार्य अब प्रगति पर है । शिव परिवार के साथ ५२ कुल देवियो की स्थापना की जाएगी ।
जरुरत मंद परिवार के मेडिकल इन्शुरन्स , कर्रिएर गाइडेंस सेमिनार पे चर्चा एवं प्रकल्प प्रभारी के माध्यम से कार्य को प्रगति देना ।
प्रादेशिक एवं जिला युवा संगठन के गठन –
विषय पर संगठन मंत्री आशीष जी शारदा द्वारा जानकारी प्रेषित की गई की जिन प्रदेशो में संगठन के गठन नहीं हुआ है वहाँ प्रादेशिक सभा के पदाधिकारियों के माध्यम से तदर्थ समिति का गठन कर संगठन बनाया जा रहा है। अंत में महामंत्री प्रदीप लड्ढा द्वारा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की सभी प्रदेशो को राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा निर्धारित योजनाओ को अपने अपने प्रदेशो में क्रियान्वित करने के साथ आंचलिक पदाधिकारीयो को प्रेषित करना है । सभी सम्मानीय सदस्यों को धन्यवाद् देते हुए व् आयोजक संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति के घोषणा की।
धन्यवाद्
जय महेश
प्रदीप लड्ढा
महामंत्री, राष्ट्रीय युवा संगठन